Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

My Daughter

My daughter  l want you to know For us you are no less than your bro. Son or daughter, Daughter or son for us you are two sides of the same coin. Both of you are our sunshine  And in rainbow of our family both of you are two vibrant hues. My Sweetheart Remember, ofcourse you are prim rose of our garden But your brother is also not a thorn, As many people in the name of feminism will try to portray. In times to come When you will be young Don't forget Your grandma Your mom and  all your aunts Were someone's daughters. And your future Mom-in-law and sister-in-law are  someone's daughters too. My love Time tested age old sublime bond between siblings has been spiced with greed and thus tarnished in name of progress and equality. But let me teach you reality which l have heard from my mom. If you wish to inherit Inherit our values, Inherit our love, Inherit our traditions, Inherit our sacrifices, Inherit our life's lessons, And above all inherit respect for your bro, Bec...

गली मुहावरों वाली

गली मुहावरों वाली सबको राह दिखाती लंबा पर सही रास्ता ही है जो बस है ठीक। गली मुहावरों वाली सबको यह सिखाती अक्लमंद को इशारा काफ़ी। गली मुहावरों वाली सबसे करे सवाल क्या कभी ना सुना है  मखमल के गलीचों पर टाट के पैबंद नहीं लगते? या नाच ना जाने आँगन टेढ़ा ? क्या कभी ना सुना है अधजल गगरी छलकत जाए ? या कागज़ की नाव नहीं चलती ? क्या देखा है कभी जलेबी सा सीधा व्यक्तित्व ? या हथेली पर सरसों उगते? क्या कभी किस्से कहानियों से बाहर देखा है अलादीन का चिराग ? या बड़ी-बड़ी बातों से पेट भरते ? क्या हाँ की जगह ना और ना की जगह हाँ हो सकती है ? या रात की जगह दिन और दिन की जगह रात ले सकती है ? यह है गली मुहावरों वाली जो अज्ञान की निद्रा से हमें जगाती और हमें है यह बताती  लंबा टीका मधुर बानी दगाबाज़ की यही निशानी  और देख ,समझ और पहचान ले उसको जिसके हाथ में माला पर दिल में है भाला। झूठे दोस्त से खुला दुश्मन भला और तिलक लगाने से ना हर कोई संत बना। गली मुहावरों वाली सबको यह चेताती दो गज की बना लो उनसे दूरी जिन्हें आता हैं तिल का ताड़ बनाना । जिनके मुँह में राम पर है बगल में छूरी। जिन्हें आता है पराई आग ...

श्राद्ध

एक वो दिन थे  बचपन में श्राद्ध भी कहाँ अपने दिवाली और होली से भिन्न थे। खीर पूरी की खुशबू से पूरा घर जैसे महक सा जाता था। माँ के हाथ के बने श्राद्ध के खाने से दिल बहक सा जाता था। एक दिन पापाजी हमारे दादा और एक दिन झाई जी हमारी दादी का होता था श्राद्ध। दस ग्यारह पंडितों का घर में आना श्रद्धा और भक्ति से हवन कुंड का दहक जाना। और सबसे पहले पापा का कुकुर ,गाय  और कौवे को भोग लगाना। और अपने पितरों के नमन में सर झुकाना। एक वो दिन थे रिश्तेदारों का हमारे घर में लगता था मेला। पर पापा को कुछ बुझा -बुझा सा पाना अकेला हम कुछ समझ ना पाते थे बस माँ के हाथ के खाने का लुत्फ़ उठाते थे। एक वो दिन थे। फिर दिन बदले  मायका छोड़कर ससुराल की राह और गली हो ली। ज़िंदगी मानो एक अनबुझ पहेली हो गई। अधिकार धूमिल और बोझिल से हो गए जिम्मेवारी और कर्तव्य सर्वोपरि हो गए। ससुराल का पहला श्राद्ध  हाथों से अपने पहली बार खीर और पूरी बनाई मन बहुत अधीर और अशांत था पितर अब मायके नहीं ससुराल के थे अपनाने। अमावस का यह श्राद्ध अब दिल को जलाता है। पितरों को नमन अब स्वाद नहीं दर्द का अहसास दिलाता है। कुछ टूटता है...

Don't you Turn!

'Oh! Great lord Hanuman save me, please protect me', Mudit was gasping for breath , while trying to get out of the marshy area ; holding tightly the stooping branch of an old banyan tree in the middle of the dark night at around two. 'Don't you turn !' 'Who is this ?Where are you?Save me Lord '. Mudit screamed helplessly when he realised that the slender long moustache of the banyan tree growing near the marsh which had been his savior since last half an hour or so was slipping out of his palms , leaving his hands bruised up. 'No, Mudit no. You can't end up like this. Your  expectant wife is waiting for you. Your part is growing inside her. You have to pull yourself out'  , Mudit ,desperate to get himself free from the handcuffs of eerie marsh began to talk to himself aloud. The more he tried to pull himself out of mire  he felt he was being forcefully dragged inside. " Leave my feet ." Mudit felt two hands tightly grasping his feet . H...